न्यूज नेशन चैनल से दीपक चौरसिया की छुट्टी !
न्यूज़ नेशन चैनल से दीपक चौरसिया को हटाए जाने की सूचना है। इस बाबत लोगों ने कई ट्वीट किए हैं। उनकी फ़ोटो भी न्यूज़ नेशन के प्लेटफ़ॉर्म से हटाई जा रही है।
कुछ लोगों का कहना है कि शराब पीकर शो करने के चलते देर से कार्रवाई हुई है लेकिन सही मैसेज दिया गया है। देर से हुई कार्रवाई को लोग स्मूथ एग्ज़िट के लिए बनाया गया तरीक़ा भी बता रहे हैं।
वैसे दीपक नशेबाज़ी वाले शो के बाद छुट्टी पर चले गए थे। लेकिन पेनकिलर वाले अपने बयान के बाद फिर चर्चा में आ गए। अंततः प्रबंधन ने उनको नमस्ते बोल दिया।
देखें कुछ स्क्रीनशॉट-
न्यूज नेशन ने दीपक चौरसिया को किया टाटा बॉय बॉय।
जनरल विपिन रावत की मौत पर शराब के नशे में धुत होकर श्रद्धांजलि देना न्यूज नेशन के सीनियर जर्नलिस्ट दीपक चौरसिया को भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के कुछ दिन बाद न्यूज़ नेशन से दीपक चौरसिया के नाम का दीपक बुझा दिया गया है। इसका सबूत न्यूज नेशन के ट्वीटर, यूट्यूब के बदले हुए पोस्टर में दिख रहा है। पोस्टर से दीपक की फोटो गायब है। दीपक की छुटी पर सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है।