जन जागरण मंच के राहत कार्यों को प्रशासन के अधिकारीयों ने सराहा
जन जागरण मंच के इस कठिन परिस्थितयो में किये गए सेवाकार्य को वरिष्ठ अधिकारी ने सराहना की
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से पूरी दुनिया मे लाखो लोगों की अब तक जान जा चुकी है। बड़े बड़े विकसित देश भी कोरोना से निपटने में निराश हो चुके है पूर्ण विकसित होने के बावजूद भी कोरोना महामारी के आगे हारकर घुटने टेक चुके हैं। क्योंकि अभी तक इस बीमारी की दवा, वैक्सीन वैज्ञानिक नही खोज पा रहे हैं ।
भारत जैसी घनी आबादी वाले देश में इस महामारी से बचने के लिए केंद्र सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसके लिए लॉक डाउन का समय एक बार फिर बढ़ा दिया गया है तथा कोरोना से बचने के लिए केंद्र सरकार के आयुष्यमंत्रालय द्वारा आयुर्वेदिक औषधि से बना काढ़ा का सेवन करने हेतु भी जागरूक किया जा रहा है ओर इसके सकारत्मक परिणाम भी प्राप्त हुए है।
आयुष्य मंत्रालय के इस जागरूकता अभियान में भागीदार बनकर सामाजिक संस्था जनजागरण मंच व यूथ सनातन संघ के द्वारा पुलिसकर्मी, डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, व गरीब लोगो मे कोरोना महामारी से बचने हेतु करीब 30 दिन से लगातार निःशुल्क आयुर्वेदिक औषधि तुलसी रस, गिलोय टेबलेट, तुलसी+सोंठ+काली मिर्च से बनी टॉफी देने की सेवा लगातार की जा रही है ताकि आयुर्वेदिक दवाइयों के प्रति लोगो मे विश्वास/ जागरूकता भड़े ओर जनता अपनी आयुर्बेद को अपनाएं।
जनजागरण मंच के अध्यक्ष हरिशंकर कुमार ने बताया कि अभी तक भारत मे जो भी कोरोना के मरीज ठीक हो रहे हैं उनमें से करीब अधिकांश मरीजों को आयुर्वेदिक दवाओं से फायदा हुआ है।
आयुष्य मंत्रालय के रिषर्च में पाया गया कि कोरोंटाइन में जितने भी कोरोना पोजेटिव मरीज पर आयुर्वेदिक प्रयोग तुलसी, सोंठ, हल्दी, आवंला, गिलोय से दिव्य काढ़ा का सात दिन के सेवन से सभी पॉजिटिव केस (90% केस) कोरोना निगेटिब पाया गया।
यूथ सनातन संघ के अध्यक्ष बम बम ठाकुर ने बताया कि अब तक तक दिल्ली व गुरुग्राम में सेवा दी गयी है जिसमे दिल्ली एम्स के डॉक्टर थाना,डीएम ऑफिस के साथ ही गुरुग्राम पुलिस आयुक्त ऑफिस में सैंकड़ों लोगो मे सेवा किये जाने पर दिल्ली एम्स के सीनियर अधिकारी व गुरुग्राम पुलिस उपायुक्त मुख्यालय द्वारा जनजागरण मंच का लिखित में आभार व्यक्त किया।