सलमान खान, करण जौहर सहित आठ लोगों के खिलाफ बिहार के न्यायालय में केस दर्ज

नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड प्रकरण में आठ लोगों के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में केस दर्ज किया गया है। यह केस मुजफ्फरपुर के वकील सुधीर कुमार ओझा ने दर्ज कराया है। जिन आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है, उनमें फिल्मकार करण जौहर, संजय लीला भंसाली, सलमान खान और एकता कपूर का नाम शामिल है। इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज कराया गया है।

वकील सुधीर कुमार ओझा द्वारा शिकायत में आरोप लगाया है कि सुशांत सिंह राजपूत को सात फिल्मों से हटा दिया गया था और उनकी कुछ फिल्में रिलीज भी नहीं की गईं।

जिससे ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई कि उन्हें ये कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा। जानकारी के लिए सुशांत सिंह राजपूत ने जिस तरह से मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर जान दे दी, उससे पूरा देश उनके इस कदम से स्तब्ध है और न ही सुशांत की मौत पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक सुशांत के पिता केके सिंह और दो बहनों ने पुलिस में अपना बयान दर्ज करवाया है। उनके पिता ने पुलिस को बताया कि मेरा बेटा अक्सर दुखी महसूस करता था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि वह डिप्रेशन में है। मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि परिवार के द्धारा हमें इस बात की जानकारी दी गयी है कि उन्हें इस बात का पता नहीं था कि आखिर सुशांत डिप्रेशन में क्यों था। पुलिस ने सुशांत के क्रिएटिव मैनेजर सिद्धार्थ पितानी से भी इस मामले में पूछताछ की है।

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट कर कहा था कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट कहती है कि सुशांत ने फांसी लगाकर जान दी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वो प्रोफेशनल दुश्मनी की वजह से डिप्रेशन से गुजर रहे थे। गृहमंत्री के इस ट्वीट के बाद पुलिस का कहना है कि वह सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी से एक बार फिर से बात कर सकती है ताकि इस बात की जानकारी हासिल कर सकें कि क्या सुशांत इंडस्ट्री में प्रोफेशनल दुश्मनी की वजह से डिप्रेशन के शिकार थे। ऐसा कहा जा रहा है कि सुशांत बीते करीब 6 महीनों से डिप्रेशन में थे, लेकिन उनके डिप्रेशन में रहने की वजह क्या थी, इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।

सुशांत के निधन से हर कोई सदमे में है। सोशल मीडिया पर बहुत से लोग उनके इस कदम के पीछे की वजह नेपोटिजम को बता रहे हैं और करण जोहर जैसे फिल्मकारों का विरोध कर रहे हैं। सुशांत की सुसाइड को लेकर बिहार में भी विरोध प्रदर्शन हुए हैं। लोगों ने इस दौरान कई फिल्मकारों और अभिनेताओं के पुतले तक जलाए। सोशल मीडिया पर भी लोग जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में दबाव की खबरों पर कई अभिनेता,अभिनेत्री ने प्रतिक्रिया भी जाहिर की है।


Leave a Reply