सदन में हंगामा, 8 सांसदों को किया निलंबित

नई दिल्ली: राज्यसभा में रविवार को कृषि संबंधी दो विधेयकों पर चर्चा के दौरान उप-सभापति हरिवंश के सामने रूल बुक फाड़ने वाले टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन समेत सदन में हंगामा करने वाले 8 सांसदों को एक सप्ताह के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में सदन के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कार्रवाई की है।
जिन 8 सांसदों पर कार्रवाई की गई है उन सांसदों में TMC के डेरेक ओ ब्रायन, AAP के संजय सिंह, कांग्रेस के राजीव साटव, CPI (M) के केके रागेश, कांग्रेस के सैयद नासिर हुसैन, कांग्रेस के रिपुन बोरा, TMC की डोला सेन और CPI (M) के एलमाराम करीम शामिल हैं।
सभी 8 सांसदों पर कार्रवाई किए जाने के बाद विपक्ष के सांसदों ने विरोध करना शुरू कर दिया, जिसके बाद सभापति ने 10 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया। बता दें कि सदन में हंगामे के बीच कृषि संबंधी बिल के पास कराने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार के 6 मंत्रियों ने प्रेस कांफ्रेंस कर जहां विपक्ष पर राजनीतिक इतिहास में पहली बार बेहद गलत तरह से संसदीय मार्यादा को तोड़ने का आरोप लगाया। वहीं, करीब 12 विपक्षी दलों ने मिलकर सदन के उपसभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का काम किया।
आज (सोमवार) सुबह राज्यसभा की कार्रवाई को शुरू करते हुए सभापति एम वेंकैया नायडू ने उपसभापति हरिवंश के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किया। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि यह प्रस्ताव उचित प्रारूप में नहीं था।
10 बजे उपसभापति ने एक बार फिर से निलंबित सांसदों को सदन से बाहर जाने के लिए कहा-
सोमवार सुबह राज्यसभा के सभापति नायडू ने विपक्ष के 8 सांसदों को निलंबित करने के बाद सदन की कार्यवाही को कुछ समय के लिए रोक दिया। लेकिन, 10 बजे एक बार फिर से राज्यसभा की कार्रवाई शुरू हुई तो उपसभापति हरिवंश सदन का संचालन कर रहे थे।
उपसभापति हरिवंश ने कहा कि जिन सांसदों को चेयरमैन द्वारा निलंबित किया गया है, कृप्या वह बाहर जाएं तभी सदन की कार्रवाई प्रारंभ होगी। इसके बाद विपक्षी सांसदों ने एक बार फिर से हंगामा शुरू किया तो उपसभापति ने एक बार फिर से सदन की कार्रवाई को 10.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

Leave a Reply