चक्का जाम को लेकर डोभाल, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और अमित शाह के बीच हाइलेबल मीटिंग
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव के साथ संसद परिसर के भीतर मुलाकात की. दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने और 6 फरवरी को प्रस्तावित “चक्का जाम” को लेकर यह मुलाकात हुई हुई. दरअसल, केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने 6 फरवरी को “चक्का जाम” की योजना बनाई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में दिल्ली पुलिस आयुक्त ने भी 26 जनवरी को लाल किले के पास हिंसा की जांच के बारे में गृह मंत्री को अपडेट दिया. साथ ही किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान आयकर कार्यालय हुए हमले को लेकर भी चर्चा हुई. इसके अलावा दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर बलों की तैनाती समीक्षा की गई.
दरअसल, नवंबर से आंदोलन की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि दिल्ली की सीमाओं पर यह आंदोलन इस साल अक्टूबर तक चलेगा और ग्रामीण इसका समर्थन करेंगे.
उन्होंने 6 फरवरी के प्रस्तावित चक्का जाम के बारे में बताते हुए गाजीपुर, टीकरी और सिंघु बॉर्डर की किलेबंदी करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए पत्रकारों से कहा, “दिल्ली में हम कुछ नहीं कर रहे हैं, वहां तो राजा ने खुद किले-बंदी कर रखी है, हमारे चक्का जाम करने की जरूरत ही नहीं है.”
उन्होंने कहा कि चक्का जाम दिल्ली में नहीं, बल्कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य हिस्सों में होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान शामिल है. उन्होंने कहा कि तीन घंटे का चक्का जाम होगा. इस दौरान जिन गाड़ियों को रोका जाएगा, उन्हें खाने को कुछ दिया जाएगा और पानी दिया जाएगा और बताया जाएगा कि सरकार उनके साथ क्या कर रही है.