मीडिया की छवि स्वच्छ बनाने के लिये दीपक चौरसिया की गिरफ्तारी जरूरी – धर्म रक्षा दल
दिल्ली: हिन्दू व सामाजिक संगठनों के द्वारा पत्रकार दीपक चौरसिया की गिरफ्तारी की माँग अब तूल पकड़ने लगा है। धर्म रक्षा दल के सुरेंद्र त्यागी ने प्रेस नोट जारी किया है जिसमें उनके द्वारा माँग किया गया है कि दीपक चौरसिया ने कुछ वर्षों से लगातार विश्व प्रसिद्ध हिंदू संत आशाराम जी बापू और उनके भक्तों के लिए असभ्य और अपशब्दों का प्रयोग किया जाता रहा है। इसी मुद्दे को लेकर दीपक चौरसिया पर दर्जनों मुकदमे भी दर्ज है जिसमे गुरुग्राम के पालम विहार थाना में एक निजी परिवार व उनके नाबालिग बच्ची के वीडियो को तोड़ मरोड़ कर प्रसारित मामले में पोक्सो एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है। सुरेंद्र त्यागी ने यह भी बताया कि इसी मामले में दीपक चौरसिया को अब जेल की सलाखें नजर आने लग गई है क्योंकि गुरुग्राम पुलिस ने इसे पोक्सों का दोषी माना है, जिस बच्ची के परिवार ने दीपक चौरसिया के विरुद्ध 7 साल तक संघर्ष जारी रखा और उसी मामले को हाई कोर्ट तक ले आए ,उससे दीपक चौरसिया बौखला गया है और एक वीडियो के माध्यम से दीपक चौरसिया चुनौति देने का प्रयास किया है, इसी वीडियो पर आक्रोश जताते हुए धर्म रक्षा दल आदि का कहना है कि दीपक चौरसिया चंडीगढ़ हाईकोर्ट में वह आमना सामना करने के लिए उपस्थित क्यों नहीं होता । इसकी चुनौती और इसकी बातों में समय न गँवाकर उस पीड़ित परिवार को चंडीगड़ हाईकोर्ट में अपनी लड़ाई को जारी रखने का हिम्मत भी दिया। ऐसे में मीडिया की छवि स्वछ बनाने के लिए दीपक चौरसिया की गिरफ्तारी आवश्यक है।
धर्म रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मानिक देशमुख ने भारत जागृति मोर्चा , हिन्दुमहासभा, हिंदू सेना, दारा सेना , भारतीय जन क्रांति दल और अनेक सामाजिक और धार्मिक संगठनों की बैठक में आवाहन किया कि इस बच्ची के परिवार का साथ देकर दीपक चौरसिया की गिरफ्तारी पोक्सो एक्ट में करवाकर उसे जेल में पहुंचाएं। असामाजिक दरिंदा दीपक चौरसिया जेल में होगा तो उस पीड़ित बच्ची के परिवार का राष्ट्र व समाज पर बड़ा उपकार होगा। जिससे देश की जनता का विश्वास मीडिया पर बना रहे।