न्यूज़ ब्रीफ

भारत-पाक तनाव के बीच इंडियन ऑयल की अपील: घबराकर ईंधन और एलपीजी की खरीदारी न करें, स्टॉक भरपूर

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है। कंपनी ने शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि देश में पेट्रोल, डीज़ल और एलपीजी का भरपूर स्टॉक मौजूद है और सप्लाई में किसी प्रकार की रुकावट नहीं है।

IOCL ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से कहा, “घबराहट में खरीदारी करने की जरूरत नहीं है। सभी आउटलेट्स पर ईंधन और एलपीजी की उपलब्धता बनी हुई है। कृपया शांत रहें और गैर-जरूरी भीड़ से बचें ताकि सप्लाई बिना किसी बाधा के जारी रह सके।”

यह बयान उस समय आया है जब भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POJK) में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहें तेज़ी से फैल रही थीं। इन अफवाहों में लोगों से कहा जा रहा था कि वे अपने वाहनों की टंकियां भरवा लें और घरों में राशन और ईंधन का अतिरिक्त भंडारण कर लें।

इन संदेशों के चलते देश के कई पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़ देखी गई, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। लेकिन इंडियन ऑयल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि देश में ईंधन की आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह सक्रिय और सक्षम है।

ऑपरेशन सिंदूर: 9 आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई

भारतीय सेना ने बुधवार तड़के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के कम-से-कम 9 ठिकानों को ध्वस्त किया। यह कार्रवाई पहलगाम में दो सप्ताह पहले हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें एक नेपाली नागरिक समेत 26 लोगों की मौत हुई थी।

इसके बाद 8 मई की रात पाकिस्तान की ओर से भी उत्तरी और पश्चिमी भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी। श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, चंडीगढ़, भटिंडा और भुज जैसे रणनीतिक स्थानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया गया, लेकिन भारतीय सेना ने इन सभी हमलों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया।

IOCL ने अफवाहों से बचने की दी सलाह

इंडियन ऑयल ने देशवासियों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और सरकारी एजेंसियों द्वारा जारी आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें। कंपनी ने आश्वस्त किया है कि देश के हर कोने में पेट्रोल, डीज़ल और एलपीजी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।