वेलेंटाइन डे पर सरकारी स्कूलों में मनाया जाएगा मातृ-पितृ पूजन दिवस

जयपुर: प्रदेश की सभी स्कूलों में वेलेंटाइन डे (14 फरवरी) को मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया जाएगा। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। पिछली कांग्रेस सरकार ने ऐसे आयोजन पर रोक थी। भाजपा की सरकार आने के बाद 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने का निर्णय किया। अधिकारियों को जिम्मेदारी भी दी गई है।

बच्चों को भारतीय संस्कार से जोड़ने का प्रयास : बीकानेर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस दिन को स्कूलों में आयोजित होने वाली प्रातः सभा के दौरान मनाया जाएगा. इस अवसर पर बच्चों को माता-पिता के प्रति जिम्मेदारी, सम्मान और भावनाओं को समझाने के लिए महत्वपूर्ण बातें बताई जाएंगी. इसके अलावा, स्कूलों में पेरेंट्स मीटिंग का भी आयोजन किया जा सकता है, ताकि माता-पिता और बच्चे के बीच बेहतर संवाद स्थापित हो सके. इस पहल के पीछे मुख्य उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों से परिचित कराना है, ताकि वे पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से बच सकें.

14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने की घोषणा सबसे पहले वर्ष-2017 में छत्तीसगढ़ सरकार ने की थी। इसकी तर्ज पर राजस्थान में भी घोषणा की गई थी। शिविरा पंचांग में भी इसे शामिल कर लिया गया था। कांग्रेस सरकार ने इस पर रोक लगा थी। अब फिर से यह दिवस मनाया जाएगा। सभी स्कूल शिक्षा के संयुक्त निदेशक को संभाग प्रभारी, सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को जिला प्रभारी, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा को सह जिला प्रभारी तथा सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को ब्लॉक प्रभारी बनाया गया है।