गाजियाबाद के कोर्टपरिसर में घुसा तेंदुआ,लोगों को किया घायल
गाजियाबाद से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां की एक अदालत के परिसर में बुधवार दोपहर एक तेंदुआ घुस आया और कम से कम तीन लोगों को घायल कर दिया। आसपास के लोगों के अनुसार, तेंदुआ अचानक गाजियाबाद कोर्ट की पहली मंजिल पर आ गया। अदालत परिसर में अफरा-तफरी मच गई क्योंकि लोग सुरक्षा की तलाश में इधर-उधर भागने लगे और वकीलों ने खुद को कमरों में बंद कर लिया।
हंगामा होता देख तेंदुआ आक्रामक हो गया और उसने अदालत परिसर में जूते की मरम्मत कर रहे एक मोची और एक पुलिस अधिकारी को घायल कर दिया। फावड़े और डंडे से तेंदुए को भगाने गए वकील पर भी उसने हमला कर दिया। अधिवक्ता परविंदर नागर ने कहा कि तेंदुए ने चार से पांच वकीलों पर हमला किया।
कुल मिलाकर 12 से 14 लोगों को घायल किया हो सकता है। पुलिस को सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई जिसने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम तेंदुए को छुड़ाने कोर्ट पहुंची। खबर लिखे जाने तक टीम तेंदुए की तलाश में थी।