आशाराम बापू के भक्तों ने मनाया मातृ पितृ पूजन दिवस,किया भंडारे का आयोजन
गुड़गांव: पाश्चात्य पर्व वेलेटाइन डे के स्थान पर आशारामजी बापू के द्वारा प्रेरित मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने की मांग विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा पिछले काफी समय से चली आ रही है। समाज पश्चिमी कल्चर वेलेंटाइन डे से कैसे बचे इस आशय को लेकर आसाराम बापू के अनुयायी पावन इस दिवस को माता-पिता पूजन दिवस के रुप में मनाने की मांग आमजन से ही नहीं, अपितु महामहिम राष्ट्रपति प्रधानमंत्री से भी करते आ रहे हैं।
हिंदू संगठन और बापू के अनुयायियों ने मिलकर सैक्टर 12 स्थित आसाराम बापू आश्रम में मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें बापू के अनुयायी के अलावा बड़ी संख्या में परिवार सहित शामिल हुए। बच्चों ने अपने माता-पिता का पूजन भी किया। कार्यक्रम में आए लोगों से आग्रह किया कि वे पाश्चात्य सभ्यता से ओतप्रोत त्यौहारों को दमनाने से परहेज करें। क्योंकि इससे देश की सभ्यता और संस्कृति धूमिल होती है। बच्चों ने अपने माता पिता का पूजन कर भाव विभोर हो गए और भविष्य में हर 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने का संकल्प लिया। माता पिता कार्यक्रम के बाद भंडारे का अयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरधारी मिश्रा,प्रीति, धन जी कुमार,दयानंद, भारती, मुंजाल जी का सहयोग रहा।