न्यूज़ ब्रीफ

प्रधानमंत्री मोदी ने मुंबई में पहले WAVES शिखर सम्मेलन का किया उद्घाटन मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के लिए एक नया युग शुरू

मुंबई : मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में गुरुवार को विश्व ऑडियो-विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES) का भव्य शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। यह ऐतिहासिक सम्मेलन भारत को वैश्विक मीडिया और मनोरंजन मंच पर अग्रणी भूमिका दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन भाषण में कहा कि “भारत की कहानियों में आत्मा है, संवेदना है और शक्ति है। WAVES के माध्यम से हम अपनी रचनात्मकता को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने का संकल्प लेते हैं।” उन्होंने भारत पैवेलियन का भी उद्घाटन किया, जिसे “कला से कोड” थीम पर डिज़ाइन किया गया है। इस पैवेलियन में भारत की कहानियों, कला, तकनीक और नवाचार की समृद्ध विरासत को चार इमर्सिव ज़ोन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत ऑस्कर विजेता संगीतकार एम. एम. कीरवानी और 30 सदस्यीय ऑर्केस्ट्रा द्वारा प्रस्तुत संगीतमय ‘सूत्रधार रीइनवेंटेड’ से हुई, जिसे अभिनेता शरद केलकर की आवाज में सुनाया गया। प्रधानमंत्री ने ‘क्रिएट इन इंडिया’ की 31 चुनौतियों के विजेताओं को सम्मानित किया और युवा रचनाकारों से संवाद भी किया।

इस अवसर पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव, और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन भारत को वैश्विक ऑडियो-विजुअल राजधानी बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

सांस्कृतिक संध्या में श्रेया घोषाल, टेटसो सिस्टर्स, किंग एक्स एलन वॉकर, और अनुपम खेर की शानदार प्रस्तुतियों ने समा बाँध दिया। पैनल चर्चाओं में हेमा मालिनी, रजनीकांत, मिथुन चक्रवर्ती, मोहनलाल, चिरंजीवी, एस. एस. राजामौली, ए. आर. रहमान, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, अनिल कपूर, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण जैसे दिग्गज शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान डिजिटल प्रसारण नियम, कॉपीराइट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका, नाट्य रिलीज़ का भविष्य और AVGC-XR क्षेत्र के विकास पर गहन चर्चा हुई।

अधिकारियों ने संकेत दिया कि मुंबई को इस सम्मेलन का स्थायी स्थल बनाया जा सकता है। WAVES शिखर सम्मेलन अब भारत के मीडिया और मनोरंजन उद्योग के लिए ‘दावोस’ जैसा प्रतिष्ठित मंच बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।