जन जागरण मंच ने किया 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने की अपील

दिल्ली: एक तरफ जहाँ 14 फरवरी को पूरे देश मे बेलेन्टाइन डे मनाने मनाया जाता है। जिससे लाखो करोड़ो युवक युवतियों अपनी मार्ग से भटककर पतन के रास्ते को अपना लेते है। इस दिन युवक युवती शराब का सेवन कर तथा एक दूसरे से शारीरिक संबंध तक बना लेते हैं जिसके दुष्परिणाम स्वरूप युवतियां शादी से पहले बच्चे को जन्म दे देती है, और अपने परिवार के लिए अभिशाप बन जाती है। जिसके फलस्वरूप देश मे अनाथालयों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं दूसरी ओर इस कुरीति से बचने के लिए सामाजिक संस्था जन जागरण मंच ने श्री आशाराम बापू द्वारा प्रेरित 14 फरवरी को देश के समस्त धर्म समुदाय से माता पिता पूजन दिवस मनाने हेतु अपील किया है। संस्था के अध्यक्ष हरिशंकर का कहना है कि देश मे बेलेन्टाइन डे के नाम पर युवा शक्ति को कमजोर करने का एक घोर षड्यंत्र जारी है साथ ही भारत देश में पश्चमी सभ्यता को महत्व देकर सनातन संस्कृति को कमजोर कर उनकी महानता से बंचित करके युवक युवतियों में गलत संस्कार फैलाने का भी षड्यंत्र  जारी है। ऐसे में माता पिता पूजन दिवस मनाने से बच्चों में एक अच्छा संस्कार, दिव्य संस्कार पनपने के साथ माता पिता का आशीर्वाद से बच्चे को आगे बढ़ने में भी मदद मिलेगी। साथ ही इस परंपरा से भारतीय संस्कृति की नींव भी मजबूत होगा। वर्तमान में मातृ पितृ पूजन दिवस को केंद्रीय मंत्री, असम, यूपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल आदि राज्य के मुख्यमंत्री व अन्य राज्यपाल ने भी सराहना किया है।

Leave a Reply