अखिल भारतीय हिन्दू महासभा और सन्त महासभा ने कोरोना योद्धाओं को दिया प्रशस्ति पत्र


नई दिल्ली ब्यूरो : अखिल भारत हिन्दू महासभा संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने समाजसेवी युवाओं को कोरोना काल के दौरान सेवा करने व अहम योगदान के चलते शानदार भूमिका निभाने के लिए विशिष्ट सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया गया है।

प्रशस्ति पत्र पाने वाले युवाओं यूथ सनातन सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बम बम ठाकुर, महासचिव प्राञ्जल राय, उपाध्यक्ष समीर जनजागरण मंच के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष हरिशंकर कुमार, सनातन महिला संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मला पांडे समाजसेवी श्री चन्दन कुमार आदि ने कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में योगदान की स्वामीजी ने खूब प्रशंसा कर,साधुवाद दिया।

देश भर युवाओं द्वारा बढ़ चढ़कर किये जा रहे सेवाकार्यों से अत्यन्त ही प्रफुल्लित स्वामीजी ने कहा कि सरकारें तो बस ढोंग कर रही हैं। असल सेवा तो युवा कर रहे हैं।

चाहे वो वंचित मुहल्लों तक भोजन, दवा या राशन पहुँचना हो या रास्ते में फसे प्रवासी मजदूरों की मदद करनी हो – हर सेवा कार्य में युवा ही आगे हैं।

स्वामीजी ने देश के हर युवा का आवाहन करते हुए कहा – जागो युवाओं! देश के प्रति अपने कर्तव्य को पहचानकर सेवा कार्य में लग जाओ। मातृभूमि की यह सेवा का मौका मत चूको।

Leave a Reply