बाबा राम रहीम को फिर मिली 30 दिन की पैरोल
दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को एक बार फिर 30 दिन की पैरोल मिल गई है. कुछ समय बाद राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल से वे बाहर आ जायेंगे। जेल प्रशासन ने बाबा राम रहीम को सिरसा डेरे में जाने की इजाजत नहीं दी है. एक बार फिर उन्हे यूपी के बागपत में स्थिति बरनावा आश्रम में रहना पड़ेगा. जिसको लेकर बरनावा आश्रम की सुरक्षा बढ़ाई गई और सिरसा से घोड़े और गाय पहुंचाई गई है। बाबा राम रहीम को सजा के दौरान मिली ये सातवीं पैरोल है. यहीं नहीं इसी साल जनवरी में बाबा राम रहीम को 40 दिन की पैरोल मिली थी.
बाबा राम रहीम को कब-कब मिली पैरोल:-
बाबा राम रहीम को पहली बार 24 अक्टूबर 2020 को बीमार मां से मिलने के लिए एक दिन की पैरोल दी गई थी.
डेरा प्रमुख को दूसरी बार 21 मई 2021 को फिर बीमार मां से मिलने के लिए एक दिन की पैरोल दी गई थी.
तीसरी बार 7 फरवरी 2022 को राम रहीम को 21 दिनों की पैरोल दी गई थी.
वहीं चौथी बार जून 2022 को डेरा प्रमुख को एक महीने की पैरोल दी गई.
पांचवीं बार अक्टूबर 2022 को डेरा प्रमुख राम रहीम को 40 दिनों की पैरोल दी गई.
• छठवीं बार 21 जनवरी 2023 को राम रहीम को फिर 40 दिनों की पैरोल दी गई.
• वहीं आज 20 जुलाई 2023 को 7वीं बार फिर डेरा प्रमुख को पैरोल दी गई है. जो 30 दिन की है.
बाढ़ पीड़ितों के लिए मांगी दुआ
डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए भगवान से दुआ मांगता दिख रहा है. वहीं डेरा प्रेमियों से राहत कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए कह रहा है. हालांकि ये वीडियो बाबा राम रहीम की पिछली पैरोल के समय की बताई जा रही है. जब राम रहीम बागपत आश्रम में था और असम में बाढ़ आई हुई थी. वीडियो वायरल होने के बाद डेरा प्रबंधन की तरफ से कहा गया कि वीडियो पुराना है.