न्यूज़ ब्रीफ

बापू आसाराम जी गौशाला निवाई में कृषि विज्ञान छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण, गौ-आधारित खेती का मिला प्रशिक्षण

निवाई (टोंक) सम्राट पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय झिलाय/द्विलाद (तहसील निवाई, जिला टोंक) के कृषि विज्ञान संकाय के कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए बुधवार को बापू आशारामजी गौशाला, निवाई में एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक भ्रमण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर के दौरान विद्यार्थियों को गौ-आधारित वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, पंचगव्य उत्पादों की उपयोगिता, गौ-चिकित्सा पद्धतियाँ तथा प्राकृतिक एवं जैविक कृषि से संबंधित व्यवहारिक और वैज्ञानिक जानकारी प्रदान की गई। विशेषज्ञों ने बताया कि गौ-आधारित उत्पाद मृदा की उर्वरता बढ़ाने, पर्यावरण संरक्षण, रासायनिक खेती के दुष्प्रभावों को कम करने और किसानों की आर्थिक उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

गौशाला के अनुभवी सेवाधारियों द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न देशी गौ-नस्लों की पहचान, उनकी विशेषताएँ, देखभाल एवं संरक्षण की जानकारी दी गई। साथ ही विद्यार्थियों को वर्मी कम्पोस्ट इकाई का प्रत्यक्ष अवलोकन कराते हुए उसकी निर्माण प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से समझाया गया।

विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकगणों ने इस शैक्षणिक भ्रमण को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताते हुए गौशाला प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं विद्यार्थियों ने भी इस प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को भविष्य में कृषि एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में लाभकारी बताया।

यह शैक्षणिक आयोजन विद्यार्थियों में गौ-सेवा, जैविक खेती, स्वदेशी उत्पादों और भारतीय कृषि परंपरा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।