पॉक्सो के मामले में मौलवी गिरफ्तार
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यह मामला एक मौलवी से जुड़ा है। मौलवी के द्वारा रुद्रपुर कोतवाली के मलसी गाँव में मौलवी शब्बीर रजा हुसैन छोटी-छोटी बच्चियों को पॉर्न दिखाता था और उनका यौन शोषण करता था। करीब आधा दर्जन बच्चियों के साथ वो ऐसी हरकतें करता था, जिसकी शिकायत के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। मौलवी का नाम शब्बीर रजा हुसैन है, जो यूपी के पीलीभीत का रहने वाला है। अब पता चला रहा है कि मलसी गाँव में मौलवी की शिकायत करने वालों के खिलाफ मौलवी के समर्थकों ने हमला बोल दिया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई है, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुद्रपुर कोतवाली के मलसी गाँव की मस्जिद में अवैध रूप से मदरसा चलाने वाले मौलवी शब्बीर रजा हुसैन की शिकायत करने वाले नबी हसन व अन्य लोग थे। मौलवी शब्बीर रजा हुसैन पर 6 बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न की पुष्टि हो चुकी है, जिसके बाद से वो जेल में है।
एबीपी न्यूज के मुताबिक, मंगलवार (17 सितंबर 2024) की रात मौलवी के समर्थन में मोहम्मद खुर्शीद और अन्य लोगों ने काफी विवाद किया और मौलवी की शिकायत करने वालों पर हमला कर दिया। इस मामले में देर रात तक दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें 7 लोग घायल हो गए। घायलों में मोहम्मद यूनुस, शाहिद अहमद और कबीर अहमद का नाम है, जिन्हें रुद्रपुर के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
मोहम्मद खुर्शीद और उसके साथी चाहते थे कि मौलवी शब्बीर रजा हुसैन के खिलाफ की गई पुलिस शिकायत वापस ली जाए, लेकिन पीड़ित परिवारों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद खुर्शीद और उसके साथियों ने हमला कर दिया। इस दौरान 4-5 राउंड फायरिंग की भी बात सामने आई है।
एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ निहारिका तोमर समेत पुलिस के कई अधिकारियों ने अस्पताल पहुँचकर घायलों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और गाँव में पुलिस और पीएसी की टीम को तैनात कर दिया। पुलिस ने ही घायलों को रुद्रपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि इस घटना में खुर्शीद पक्ष के लोग भी घायल हुए, लेकिन वो ईलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुँचे।
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मलसी में विवाद हुआ था। इस दौरान फायरिंग भी हुई है, घटना में दोनों ही पक्ष के सात लोग घायल हुए हैं। दावा ये भी किया जा रहा है कि हमले की तैयारी पहले से थी, इसलिए खुर्शीद की तरफ से बाहर से भी लोग आए थे, जो हमले में शामिल हुए थे।
गौरतलब है कि 16 अगस्त 2024 को रुद्रपुर में हड़कंप मच गया था, जब मौलवी की करतूतें सामने आई थी। शुरुआत में पता चला था कि मौलवी शब्बीर रजा हुसैन ने 8 साल की बच्ची को पॉर्न दिखाकर गलत हरकत की है, लेकिन जाँच में पता चला कि उसने आधा दर्जन बच्चियों को अल्लाह का डर दिखाकर ऐसा काम किया था। मौलवी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, लेकिन उसके समर्थक चाहते हैं कि उसके खिलाफ की गई शिकायतें वापस ली जाए, इसीलिए घटना के एक माह बाद मौलवी के समर्थकों ने पीड़ितों पर हमला कर दिया।