आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा बांग्लादेशी क्रिकेटर को खरीदे जाने को लेकर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने टीम के मालिक और अभिनेता शाहरुख खान पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने केकेआर से उस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की मांग की है और ऐसा न करने पर टीम के बहिष्कार की चेतावनी दी है।
देवकीनंदन ठाकुर के इस बयान के बाद विवाद तेज हो गया है, हालांकि उन्होंने अपने रुख पर कायम रहने की बात कही है। एबीपी न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें किसी व्यक्ति विशेष से नहीं, बल्कि बांग्लादेशी खिलाड़ी के चयन से आपत्ति है। उनका कहना है कि भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ी को खेलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी।
उन्होंने बीसीसीआई से भी सवाल करते हुए कहा कि अगर अन्य टीमों ने उस खिलाड़ी को नहीं खरीदा, तो केकेआर ने ऐसा क्यों किया। कथावाचक का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को देखते हुए इस फैसले पर दोबारा विचार किया जाना चाहिए था।
देवकीनंदन ठाकुर ने केकेआर मैनेजमेंट की संवेदनाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि खिलाड़ियों पर खर्च की जा रही राशि को लेकर जवाबदेही तय होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर टीम ने फैसला नहीं बदला, तो केकेआर के खिलाफ बहिष्कार का अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि अभी भी केकेआर के पास अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अवसर है। उनके अनुसार या तो उस खिलाड़ी को टीम से बाहर किया जाए, या फिर टीम को इसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।
गौरतलब है कि आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा है। इसी फैसले को लेकर देवकीनंदन ठाकुर ने विरोध दर्ज कराया है।