एनसीआर में प्रदूषण की मार, गुरुग्राम तीसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर

एनसीआर में प्रदूषण की मार, गुरुग्राम तीसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर

गुरुग्राम। एनसीआर में वायु प्रदूषण लगातार गंभीर होता जा रहा है। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में ग्रेप-4 लागू होने के बावजूद हवा की गुणवत्ता में कोई खास सुधार नजर नहीं आ रहा है। शनिवार को गुरुग्राम दिल्ली-एनसीआर का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर दर्ज किया गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मानेसर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 328 जबकि गुरुग्राम का एक्यूआई 362 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।

सुबह के समय शहर में हल्की स्मॉग की परत छाई रही, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई और लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिन में हल्की धूप निकलने से कुछ समय के लिए राहत जरूर मिली, लेकिन प्रदूषण का स्तर खतरनाक बना रहा।

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी रोगियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि हालात ऐसे ही बने रहे तो आने वाले दिनों में स्थिति और बिगड़ सकती है।

हवा खराब होने के प्रमुख कारण

जर्जर सड़कों से उड़ती धूल

निर्माण कार्यों से निकलने वाले धूल-कण

कूड़ा जलाना

पुराने वाहनों से निकलता धुआं

पटाखों का उपयोग

सड़कों पर नियमित पानी का छिड़काव न होना

इसके अलावा कई इलाकों में कूड़ा समय पर न उठने और कचरे के ढेर में आग लगाए जाने से प्रदूषण और बढ़ रहा है।

शनिवार को एनसीआर के प्रमुख शहरों का AQI

नोएडा – 401

दिल्ली – 398

गुरुग्राम – 362

गाजियाबाद – 361

फरीदाबाद – 235