गरीब बच्चों में जन जागरण मंच द्वारा मिठाई और तुलसी टॉफी का वितरण
सामाजिक संस्था जन जागरण मंच द्वारा गरीब और जरूरतमंद बच्चों के बीच मिठाई और तुलसी टॉफी वितरण का सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था के कार्यकर्ता दिल्ली और हरियाणा के विभिन्न इलाकों में पहुंचे और झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों में रहने वाले बच्चों को मिठाई व तुलसी टॉफी वितरित की।
इस अवसर पर मंच की महिला अध्यक्ष वीणा बिश्नोई, अनुवाला क्षेत्र की प्रमुख उपाध्यक्ष वजीर चंद बधवा, ओम प्रकाश मेहता, बलदेव छीरंग सहित कई कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहयोग किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और उल्लास का दृश्य देखने योग्य था।
जन जागरण मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि इस संस्था का उद्देश्य केवल सेवा कार्य तक सीमित नहीं है, बल्कि भारतीय संस्कृति और सनातन परंपराओं की रक्षा भी इसका प्रमुख ध्येय है। मंच लगातार उन परिवारों तक पहुँचने का प्रयास कर रहा है जो फूटपाथ, झुग्गी या अस्थायी आवासों में जीवनयापन करते हैं, ताकि उन्हें सामाजिक, धार्मिक और मानवीय सहयोग मिल सके।
मंच की महिला अध्यक्ष वीणा बिश्नोई ने बताया कि “हमारा मकसद केवल मिठाई बाँटना नहीं, बल्कि समाज में प्रेम, सहयोग और संस्कारों की मिठास फैलाना है। सनातन संस्कृति में ‘सेवा’ को सर्वोपरि माना गया है और जन जागरण मंच उसी सेवा भाव को साकार कर रहा है।” वहीं, उपाध्यक्ष वजीर चंद बधवा ने कहा कि मंच भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रखेगा ताकि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मुख्यधारा सेजोड़ा जा सके।
इस सेवा कार्य के अंतर्गत आयोजित भंडारा में भी जरूरतमंदों को प्रसाद और भोजन वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच के कार्यकर्ताओं ने जनमानस को “स्वदेशी अपनाओ, संस्कार बचाओ” का संदेश भी दिया।
जन जागरण मंच ने बताया कि यह अभियान आने वाले समय में देश के अन्य राज्यों में भी चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद परिवारों तक सहायता पहुँचे और समाज में जागरूकता तथा एकता का संदेश फैल सके।

