हिंदुस्तान को अफजल नहीं अब्दुल कलाम चाहिए, हिन्दू राष्ट को लेकर अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत
दिल्ली:अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करवाने के लिए चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान पंजाब और हिमाचल प्रदेश में भी आरम्भ हो चुका है । हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हिन्दू राष्ट्र निर्माण हस्ताक्षर अभियान के राष्ट्रीय संयोजक नितिन उपाध्याय का देशव्यापी दौरा जारी है ।
हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय प्रवक्ता कामिनी झा ने आज जारी बयान में बताया कि नितिन उपाध्याय तीन दिन के लिए पंजाब और हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं । पंजाब में नितिन उपाध्याय का हिंदुओं और सिखों ने गर्मजोशी से स्वागत किया । पंजाब प्रवास के दौरान नितिन उपाध्याय ने कहा कि 13 अप्रैल को हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने जंतर मंतर पर हिन्दू राष्ट्र निर्माण का उद्घोष किया , उसे हम सब अपने सामूहिक प्रयासों से पूरा करेंगे । उन्होंने कहा कि हिन्दू और सिख एक मां ( सनातन धर्म ) के दो बेटे हैं । पंजाब में हिन्दू और सिखों को मिलकर हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाना होगा , तभी हिन्दू राष्ट्र निर्माण का सपना साकार हो सकता है । नितिन उपाध्याय ने पंजाब के किसानों से भी संपर्क किया । किसानों ने हस्ताक्षर अभियान में तन मन धन से सहयोग का वचन दिया ।
पंजाब प्रवास के बाद नितिन उपाध्याय हिमाचल प्रदेश पहुंचे । धर्मशाला में हिन्दू महासभा हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष नरेश सिंह ने अपनी टीम के साथ नितिन उपाध्याय का स्वागत किया । हिमाचल प्रदेश प्रवास के दौरान नितिन उपाध्याय ने धर्मशाला मे प्रेस वार्ता मे कहाँ की भारत हिन्दुओं का देश था, है, और रहेगा देश मे अफजल को अब पैदा नहीं होने देंगे हमें अब्दुल कलाम चाहिए कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों के साथ लगातार बैठकें आयोजित कर उन्हें प्रोत्साहित किया तथा बताया की हस्ताक्षर अभियान मे हम सभी समुदायों के हस्ताक्षर करवाएंगे जो देश से प्रेम करते है राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी का हिन्द की आजादी अधूरी है हिन्दू राष्ट्र जरूरी है का संदेस देते हुए आजादी की दूसरी लड़ाई के रूप में पहचान बना रहा हस्ताक्षर अभियान को घर घर तक पहुंचाने का आह्वान किया ।
हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष नरेश सिंह ने नितिन उपाध्याय को हिमाचल में हस्ताक्षर अभियान को कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर पदयात्राओं और नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से हर गाँव हर शहर तक पहुंचाने का भरोसा दिलवाया ।राष्ट्रीय प्रवक्ता कामिनी झा ने बताया कि नितिन उपाध्याय ने हिमांचल मे हस्ताक्षर अभियान समिति के प्रदेश संयोजक अमर चंद शर्मा को मनोनीत किया है