घरेलू नौकर ने जम्मू-कश्मीर के डीजी हेमंत कुमार लोहिया का किया हत्या,हत्यारा नौकर यासिर अहमद गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल हेमंत कुमार लोहिया की हत्या के मामले में आरोपित घरेलू नौकर यासिर अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि नौकर डीजी जेल हेमंत कुमार की हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया था। उसने लोहिया के शव को जलाने की कोशिश भी की थी।

ADGP मुकेश सिंह ने बताया कि सोमवार से ही आरोपित की तलाश में ऑपरेशन चलाया जा रहा था। मुख्य आरोपित की तस्वीर भी जारी की गई थी। उसे कनाचक क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद वह खेतों में जाकर छिप गया था। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ शुरू कर दी है।

जम्मू के एडीजीपी मुकेश सिंह ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, “हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद कर लिया गया है। आरोपित की एक डायरी भी मिली है, जो उसकी मानसिक स्थिति के बारे में बताती है।”

डायरी में आरोपित यासिर अहमद ने शायरियाँ लिखी हैं। इनमें उसने अपनी जिंदगी को खत्म करने का संकेत भी दिया। एक शायरी में उसने लिखा, ”हम डूबते हैं, डूबने दो। हम मरते हैं, तो मरने दो। पर अब कोई झूठापन मत दिखाओ।”

ADGP ने बताया कि शुरुआती जाँच में सामने आया है कि नौकर यासिर अहमद काफी आक्रामक स्वभाव वाला है। हालाँकि, अभी तक की जाँच में यह स्पष्ट नहीं है कि यह कोई आतंकी घटना है या नहीं। लेकिन टेरर लिंक होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए पुलिस इस मामले की हर एंगल से जाँच कर रही है।

एचके लोहिया की हत्या पर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने मीडियाकर्मियों को बताया, “वह (एचके लोहिया) पिछले कुछ दिनों से अपने दोस्त के घर पर रह रहे थे। वह खाना खाने के बाद वापस अपने कमरे में चले गए थे। तभी घरेलू नौकर उनकी मदद करने के बहाने कमरे के अंदर गया था।”

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल हेमंत कुमार लोहिया की सोमवार को हत्या कर दी गई। उनकी हत्या ऐसे समय में की गई, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्र-शासित प्रदेश के दौरे पर हैं।

आतंकवादी संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फोर्स जिसे पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक ऑफ-शूट कहा जाता है, उसने लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है। यह घटना जम्मू के बाहरी इलाके उदयवाला की है।