कर्नाटक के सिविल एक्जाम में चेकिंग के नाम पर हिन्दू छात्राओं के उतरवाए मंगलसूत्र.

कर्नाटक के कलबुर्गी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक बार फिर हिंदूओं की आस्था और भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया. देश में आए दिन ऐसे मामले सामने आते है जहां हिंदूओं की भावनाओं को आहत किया जाता है. ऐसे में कर्नाटक में सरकारी नौकरी के इम्तिहान के दौरान प्रशासन द्वारा हिन्दू छात्राओं के मंगलसूत्र को उतरवाया गया. 

मंगलसूत्र के साथ ही प्रशासन ने हिन्दू छात्राओं से कान के झुमके, गले की चेन और बिछिया भी हटाने को कहा. वहीं दूसरी तरफ बुर्का पहन कर आने वाली छात्राओं को चेकिंग के बाद प्रवेश करने की अनुमति दे दी गई थी. इस मामले पर भाजपा सांसद बसनगौड़ा यत्नाल ने पूछा कि क्या ये नियम सिर्फ हिंदुओं के लिए था. 

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार मामला कलबुर्गी के प्री-ग्रेजुएशन गर्ल्स कॉलेज का है. रविवार को यहां कर्नाटक पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा एफडीए भर्ती की परीक्षा आयोजित कि जा रही थी.