जन जागरण मंच ने किया मातृ पितृ पूजन दिवस का आयोजन

गुड़गांव, 13 फरवरी (अ): सामाजिक संस्था जन जागरण मंच द्वारा साईबर सिटी के विभिन्न स्कूलों में मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे, अभिभावक व शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए।

संस्था के अध्यक्ष हरी शंकर कुमार का कहना है कि बच्चों ने अपने माता-पिता के चरण धोकर, उन्हें तिलक कर, पुष्प अर्पित कर और आरती उतारकर सम्मान प्रकट किया। इस आयोजन का उद्देश्य युवा पीढ़ी में भारतीय संस्कृति की अलख जगाकर पारिवारिक मूल्यों को पुनर्जीवित करना और माता-पिता के प्रति प्रेम और श्रद्धा को बढ़ावा देना था।

अभिभावकों ने भी आयोजन की सराहना की और संकल्प लिया कि वे प्रत्येक वर्ष 14 फरवरी को अपने-अपने इलाकों में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाएंगे। हरी शंकर कुमार का कहना है कि माता-पिता से बढकर कोई नहीं है।

सदैव माता-पिता का आदर करते हुए उन्हें पर्याप्त मान-सम्मान देना चाहिए। उनका कहना है कि भारतीय संस्कृति बड़ी प्राचीन संस्कृति रही है। पाश्चात्य सभ्यता में पडकर अपनी संस्कृति की छवि को वेलेंटाइन डे जैसे पर्वों को लेकर धूमिल नहीं करना चाहिए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया था कि इस प्रेम के पर्व को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रुप में मनाया जाए।