मोबाइल स्नैचिंग के बढ़ते मामलों से दिल्ली पुलिस परेशान
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ते मोबाइल ट्रेकिंग के मामलों से परेशान होकर पुलिस ने एक ऑपेरशन शुरू किया है. ऑपेरशन मोबाइल चोरों के खिलाफ इसी कड़ी मे दिल्ली की द्वारका डिस्ट्रिक्ट ने इस साल चोरी हुए 3150 मोबाइल के आईएमईआई नंबर को सुरवेलांस पर लगाकर 51 मोबाइल बरामद किए है. ये सभी मोबाइल साल 2020 में दिल्ली की द्वारका डिस्ट्रिक्ट से चोरी हुए था या फिर झपटमारों ने छीन लिए थे.
दिल्ली पुलिस ने इन सभी 51 मोबाइल को आईएमइआई नंबर की ट्रैकिंग के जरिए बरामद किया है. दरअसल हर मोबाइल फोन का जिसे आप और हम इस्तेमाल करते हैं एक यूनिक आईएमइआई नंबर होता है. अगर चोरी या फिर छीने हुए मोबाइल के अंदर कोई अपनी सिम लगाकर इस्तेमाल करता है तो उस यूनिक आईएमईआई नंबर के जरिये पुलिस को वो मोबाइल नंबर का पता चल जाता है जो इस मोबाइल में इस्तेमाल हो रहा हो. और फिर मोबाइल नंबर के जरिये पुलिस मोबाइल को इस्तेमाल कर रहे शख्स तक पहुंच जाती है.
दिल्ली में लोक डाउन खुलने के बाद क्राइम ग्राफ तेजी से बढ़ा है. हर डिस्ट्रिक्ट से चोरी और मोबाइल स्नैचिंग की हर रोज़ सैकड़ो वारदाते सामने आ रही है. इस बढ़ते क्राइम पर लगाम लगाने के लिए हर डिस्ट्रिक्ट साइबर क्राइम टीम के साथ मिलकर ये ऑपेरशन चलाये हुए है. जिसमे पुलिस को बड़ी कामयाबी मिल रही है. हालांकि जांच के दौरान जिनके पास से मोबाइल बरामद हुए उन्होंने इन मोबाइल को किसी न किसी लोकल दुकान से खरीदने की बात कही. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अगर कोई पुराना मोबाइल ख़रीदता है तो उसे बिना उस मोबाइल के ऑरिजिनल बिल के नही खरीदना चाहिए. ये थोड़ी सी सतर्कता किसी को भी इस तरह के झमेलों से बचा सकती है.