ओबैसी ने फिर एक बार हिंदुओं पर कसा तंज

दिल्ली:एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक विवादास्पद पोस्‍ट शेयर की है। अपने फेसबुक पेज पर ओवैसी ने एक पोस्‍ट में लिखा है कि भारत के मुसलमानों का मुगलों से कोई रिश्‍ता नहीं है।लेकिन इसके साथ ही सवाल उठाया कि मुगल बादशाहों की बीवियां कौन थीं? ओवैसी के इस पोस्‍ट पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए करणी सेना के अध्‍यक्ष सूरजपाल अम्‍मू ने कहा कि वो हिंदुओं की भावनाओं को भड़काना चाहते हैं। अम्‍मू ने कहा कि ओवैसी ने इस बयान से यह साफ कर दिया है कि मुगलों ने सिर्फ लूटपाट ही नहीं की बल्कि बहन बेटियों के सम्‍मान के साथ खिलवाड़ भी किया।ज्ञानवापी मस्जिद, मथुरा-शाही ईदगाह, ताजमहल और कुतुबमीनार विवाद के बीच इतिहास को लेकर आजकल बहस छिड़ी हुई है। इस दौरान ओवैसी ने ज्ञानवापी मामले को औरंगजेब से जोड़ने पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्‍होंने कहा था कि बात निकली तो दूर तक जाएगी। अब ओवैसी ने यह विवादित पोस्‍ट किया है। ओवैसी ने लिखा कि भारत के मुसलमानों का मुगलों से कोई रिश्‍ता नहीं है।

अपनी फेसबुक पोस्‍ट में असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा कि मुगलों से भारत के मुसलमानों का कोई रिश्‍ता नहीं है लेकिन ये बताओ की मुगल बादशाहों की बीवियां कौन थीं। ओवैसी ने इससे पहले गुजरात के सूरत में एक रैली को सम्‍बोधित करते हुए कहा था बीजेपी पुष्‍यमित्र की ओर से तोड़े गए बौद्ध मंदिरों की बात क्‍यों नहीं करती।