डॉ प्रणव पंड्या के मामले में डॉ प्रणव पंड्या के मामले में युवती के बयान कोर्ट में हुए दर्ज
डॉ प्रणव पंड्या जी के मामले में यौन शोषण का आरोप लगाने वाली युवती के बयान कोर्ट में दर्ज किए गए। युवती के वकील की मांग पर वीडियो रिकॉर्डिंग की भी मांग किया। मंगलवार को छत्तीसगढ़ निवासी मामले की जांच कर गई महिला पुलिस अधिकारी ने जिला कोर्ट परिसर में पहुंची और इस दौरान युवती के साथ परिजनों और केस की पैरवी कर रहे अधिवक्ता भी टीम के साथ पहुंचे। न्यायालय कक्ष में न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता के बयान दर्ज किए। हरिद्वार पुलिस ने पीड़िता को लेकर शांतिकुंज के उस स्थल पर पीड़िता को लेकर गयी जहाँ पीड़िता अपने शिकायत में घटना का जिक्र किया है।
आखिर क्या है मामला 5 मई 2020 को छत्तीसगढ़ की एक युवती नर दिल्ली के विवेक विहार के थाने में शांतिकुंज डॉ प्रणव पांडेय पर यौन शोषण का आरोप लगाई थी। दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिए हरिद्वार पुलिस को भेजा था। जहाँ घटना 2010 की बताई गई है । इस घटना में कितनी सच्चाई है यह तो पुलिस द्वारा जांच पर निर्भर है।