न्यूज़ ब्रीफ

रिपब्लिक टीबी के संपादक अर्णव गोस्वामी पूछताछ के लिए पुलिस के समक्ष हुए पेश

नई दिल्ली: रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्णव गोस्वामी अपनी कथित भड़काऊ टिप्पणियों के लेकर मुंबई पुलिस के सामने बुधवार को पेश हुए। गोस्वामी दोपहर एम एन जोशी मार्ग थाना पहुंचे जहाँ उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने वाले पायधुनी थानाधिकारीयों ने पहले रिपब्लिक टीबी के मुख्य वितीय अधिकारी एस सुंदरम से चैनल चलाने समेत एफआईआर दर्ज से जुड़े प्रश्न पूछे तथा इसके बाद अर्णव गोस्वामी से भी पूछताछ की गई ।

दरअसल बॉम्बे उच्च न्यायालय ने रिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ नागपुर और मुंबई में दर्ज f.i.r. को रद्द करने से मंगलवार को इनकार कर दिया था।
गोस्वामी ने अदालत में एक याचिका दाखिल कर उनके खिलाफ दर्ज एफआइआर को रद्द करने के साथ ही अदालत में हाजिर होने और पुलिस की पूछताछ से छूट की मांग की थी जिस पर सुनवाई में गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान करते हुए उनकी याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया।

गौरतलब है कि गोस्वामी के खिलाफ कथित तौर धार्मिक सौहार्द खराब करने, समाज में नफरत फैलाने, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने आदि के तहत एफ आई आर दर्ज हुई थी।

Leave a Reply