सोनिया गाँधी पर कसा तंज और कहा शोभा से है हीन .

कांग्रेस के पतन का यह सिलसिला वर्ष 2013 के अगस्त-सितम्बर माह से ही शुरू हो गया था, जब मैडम सोनिया ने हिन्दू संत आशाराम जी बापू के विरुद्ध उनके कुछ निकटवर्ती गद्दार शिष्यों द्वारा किये जा रहे ‘षड्यंत्रों’ का चार्ज खुद संभाल लिया था| गुरु नानक देव जी ने कहा भी है कि- संत कै दूखनि मति होई मलीन|संत कै दूखनि सोभा ते हीन|इसका अर्थ यह हुआ कि संत को दुःख पहुँचाने वाले की बुद्धि मलिन यानि कि भ्रष्ट हो जाती है तथा वह देखने में भी शोभा से हीन हो जाता है|
बम बम ठाकुर