दिल्ली की सड़कों पर BS-3,BS-4 वाहनों पर लगा प्रतिबंध,गाड़ियों से निकले तो सीधा कटेगा 20000 का चालान
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रैप-3 लागू कर दिया गया है. इस नियम के तहत कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं. BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल के निजी चार पहिया वाहन कुछ दिनों तक सड़कों पर नहीं दिखाई देंगे. अगर किसी ने सड़कों पर इन मॉडल के वाहन निकाले तो 20 हजार का चालान कट सकता है.
दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है. प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. बढ़ते प्रदूषण के चलते केंद्र सरकार के पॉल्यूशन कंट्रोल पैनल ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानि ग्रैप के तीसरे चरण को लागू कर दिया है. प्रदूषण के चलते लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है. इसमें कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं. जैसे कि सभी तरह के कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन पूरी तरह से बैन रहेंगे. BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल के निजी चार पहिया वाहन अगर सड़कों पर दिखाई दिए तो 20 हजार रुपए का चालान कटेगा.
बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बिगड़ा है. CPCB के मुताबिक, बीते 24 घंटों का औसत AQI बढ़कर 392 दर्ज किया गया. बढ़ते प्रदूषण के कारण गुरुवार देर शाम को दिल्ली-NCR में कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने GRAP-3 के नियम लागू कर दिए गए. इसके तहत दिल्ली NCR में आपातकालीन सेवाओं, सरकारी निर्माण कार्यों और सामरिक महत्व के निर्माण कार्यों के अलावा सभी तरह के कंस्ट्रक्शन और डेमोलिशन पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया.
वहीं दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण स्तर के मद्देनजर केजरीवाल सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलाई है. बैठक में GRAP-3 के नियम को कड़ाई से लागू कराने को लेकर चर्चा होगी. वहीं दिल्ली सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली में अगले दो दिनों तक दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट प्राइमरी स्कूल, यानी 5वीं तक की क्लासेज बंद रहेंगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि, “दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूलों की प्राथमिक कक्षाओं की अगले दो दिन छुट्टी रहेगी.” वहीं दिल्ली की सड़कों पर निजी वाहनों की संख्या कम करने और सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली मेट्रो ने 20 अतिरिक्त फेरे बढ़ाने का फैसला लिया है.