न्यूज़ ब्रीफराजनीति

नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखनऊ में FIR दर्ज, CM योगी और PM मोदी को बताया धन्यवाद, JDU नेता की भी प्रतिक्रिया

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह एफआईआर अभय सिंह की ओर से कराई गई है। नेहा सिंह पर आरोप है कि वे जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर केंद्र सरकार और बीजेपी पर सवाल उठा रही थीं। इसी को लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।

जेडीयू नेता जमा खान ने दी प्रतिक्रिया

इस मामले पर बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने भी प्रतिक्रिया दी है। जमा खान ने कहा, “बयानबाजी से बचना चाहिए, लेकिन जो गलत है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। हमारे महापुरुषों ने हमेशा भाईचारे और प्रेम की बातें की हैं। मैं भी यही कहूँगा कि कोई ऐसे शब्दों का प्रयोग न करे जिससे किसी को नुकसान पहुंचे। अगर कोई गलती हो, तो तुरंत कार्रवाई जरूरी है।”

दस धाराओं में केस दर्ज

सूत्रों के अनुसार, नेहा सिंह राठौर के खिलाफ दस अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है। एफआईआर के बाद नेहा ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “मेरे ऊपर लखनऊ में FIR दर्ज हो चुकी है। क्या कोई वकील मेरी मदद कर सकता है? मेरे पास वकील की फीस देने के लिए पैसा नहीं है। मेरे ICICI बैंक खाते में सिर्फ 519 रुपये हैं, जिनमें से 500 रुपये तबला वादक को देकर मैं नया गीत रिकॉर्ड करूंगी।”

सीएम योगी और पीएम मोदी को कहा धन्यवाद

नेहा सिंह ने सरकार पर तंज कसते हुए एक पोस्ट में लिखा, “मेरे ऊपर FIR हो गई है… होनी भी चाहिए। एक मामूली लड़की इतने बड़े लोकतंत्र में सवाल कैसे पूछ सकती है! धन्यवाद सीएम योगी आदित्यनाथ, धन्यवाद पीएम नरेंद्र मोदी।” उन्होंने आगे सवाल किया कि पहलगाम हमले के जवाब में सरकार ने क्या कार्रवाई की है