भूखी गर्भवती हथिनी को मारे जाने पर राहुल गाँधी को घेरते हुए मेनका गाँधी ने जताया आक्रोश

 पशु व पर्यावरण प्रेमी सांसद मेनका गांधी ने केरल के मलप्पुरम में गर्भवती हथिनी को मारे जाने पर आक्रोश प्रकट किया है। उन्होंने जिम्मेदारों व दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की भी मांग किया है। मेनका गांघी ने राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी उसी इलाके से सांसद हैं, उन्होंने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बजाय पूरे देश को ठीक करने से पहले अपने क्षेत्र को ठीक करना चाहिए।

राहुल गांधी को पहले तो सारे जिम्मेदार अफसर का बदलाव व सस्पेंशन कराना चाहिए। दूसरा वहा टास्क फोर्स भेजकर पता कराना चाहिए कि किस दरिंदे ने हथिनी की हत्या की है। तीसरा उनको केरल सरकार से कहकर एक कानून पास कराना चाहिए कि कोई भी प्राइवेट आनरसिप नही होगी। चौथा रेस्क्यू सेंटर बनाकर पीड़ित जानवरों को वहा भेजे।

उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से भी आग्रह किया है कि उनके समक्ष देश के सारे एनजीओ ने सात साल पहले एक केस दाखिल किया था कि हाथियों को मंदिर व प्राइवेट आनरसिप से निकाला जाये,उस पर सुप्रीम कोर्ट को सुनवाई कर तत्काल रूलिंग देनी चाहिए । पशु अधिकारों पर काम करने के लिए सांसद गर्भवती हथिनी की निर्मम हत्या किये जाने से आहत व दुःखी है। उन्होंने दिल्ली में कहा कि केरल में एक साल में 600 हाथी तथा हर तीसरे दिन एक हाथी को मारा जाता है।
गर्भवती हाथीनी को अनानास में पटाखा भर कर खिलाए जाने के बाद हाथी की मौत पर मेनका गांधी ने मल्लापुर में के बारे में बड़ा खुलासा किया हैं। वन्‍यजीवों की संरक्षक मेनका गांधी ने केरल के मलप्‍पुरम में हुई घटना पर गुस्‍सा जताते हुए कहा कि राहुल गाँधी को अपने पद से इस्तीफा दे देनी चाहिए

Leave a Reply