भारतीय युवाओं की कमर तोड़ देने वाली है वैलेंटाइन डे
दिल्ली: भारतीय युवाओं की कमर तोड़ देने वाली है वैलेंटाइन डे मैंने इसे कमर तोड़ देने वाली इसलिए कहा कि अमेरिका के इनोसेंट संस्था की 2013 रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में हर वर्ष 12.5 लाख से अधिक नाबालिक लड़कियां स्कूल जाते जाते मां बन जाती है,इसमें से 7.5 ओबर्शन करवाती है ,बाकी बची लड़कियां बच्चे को जन्म देती है| और उस बच्चे को सरकारी अनाथ आश्रम में छोड़ आती है और बिना मां बाप के बच्चे को सही राह नहीं मिल पाने के कारण वह बच्चे बड़े होते ही नशीली पदार्थ व क्राइम की ओर चल पड़ते जिसके कारण अमेरिका में क्राइम करने वाले बच्चे की संख्या प्रति वर्ष लाखों में है इसे रोकने के लिए यौन संयम पर अमेरिका हर वर्ष करोड़ों रुपए खर्च करती है,पर परिणाम जीरो है,इस सब का एक प्रमुख कारण वैलेंटाइन डे जैसी हवस डे भी है इसीलिए भारत में इस तरह के संस्कृति विनाशक कार्यक्रमों का हमारी संगठन भारी विरोध करती है,तथा भारत सरकार से मांग करती है, कि इस वर्ष भारत में 14 फरवरी को पूज्य हिन्दू संत आसाराम जी बापू द्वारा प्रेरित प्रेम दिवस माता पिता पूजन दिवस के रुप में एक राष्ट्रीय पर्व घोषित कर पूरे देश भर के सभी स्कूलों कॉलेजों में मनाया जाए साथ ही संस्कृति रक्षा के लिए सदैव तत्पर निर्दोष हिंदू संत आसाराम जी बापू को तत्काल रिहा किया जाए किया जाए ।
साभार, बम बम ठाकुर
राष्ट्रीय सचिव -हिन्दू सेना