बापू आशारामजी को दिल की तकलीफ होने से जांच हेतु एम्स में हुए भर्ती
जोधपुर के कारागार में सजा काट रहे बापू आसाराम जी को दिल में तकलीफ होने से चेकअप के लिए उन्हें एम्स लाया गया। बुधवार को एम्स कार्डियोलॉजी की ओपीडी में जांच के दौरान डॉक्टरों ने ईसीजी और दूसरी जरुरी जांच, जैसे ट्रॉप आई करवाई। ईसीजी में आए चेंजेज के बारे में बताया गया। डॉक्टरों ने बापू आशारामजी को एडमिट होने की सलाह दी,लेकिन एडमिट नही होने पर होने के बाद जरूरी दवाएं लिखकर सिर्फ एम्स से उन्हें फिर जेल में पुलिस जाप्ते के साथ लाया गया। जानकारी के अनुसार बापू आशाराम जी का ट्रॉप आई टेस्ट पॉजिटिव आया । विशेषज्ञों की मानें तो हार्ट अटैक के 7 मामलों में ट्रॉप आई जांच पॉजिटिव आना व बहुत कॉमन है। कुछ अन्य इंफैक्शन होने पर दल भी ट्रॉप आई टेस्ट पॉजिटिव आता है।
रात को पुनः ले जाया गया एम्स
बापू के भक्त Md बिस्सा से प्राप्त जानकारी के अनुसार डाक्टरों की सलाह के बाद रात को बापू आशाराम जी को पुनः एम्स में भर्ती कराया गया