बिहार में सड़क तो है लेकिन सड़क यातायात नियम नही – बम बम ठाकुर
यूथ सनातन को संचालित करने वाले युवा बम बम ठाकुर को छठ पर्व के लिए कुछ दिन पूर्व अपने पैतृक गांव बिहार के मधुबनी जिले में जाना पड़ा । जहाँ अपने रिश्तेदार के यहां एक शादी होने के कारण कुछ दिनों के लिए यहीं रुकना पड़ा। थोड़ा बिहार घूमा तो देखा की बिहार में नीतीश सरकार ने सड़क तो बनवाया है, लेकिन सड़क यातायात का कोई कानून नहीं बना है। एक तो यहाँ दुतरफा सड़क है और सड़क पर लाइट या किसी अन्य प्रकार की रोशनी का साधन नहीं है। सड़क पर दोनों तरफ से गाड़ियां तेजी से चलती हैं और एक दूसरे से ओवरटेक करने में दूसरी तरफ से आने वाली गाड़ी चालक ध्यान नहीं देते हैं जिससे अक्सर एक्सिडेंट से मृत्यु की घटना सुनने को मिलती है।
इस सभी समस्या को ध्यान में रखते हुए लोगों के जीवन रक्षा हेतु
बिहार सरकार से मांग किया है-
१.बिहार सरकार सुरक्षित यातायात के लिए ट्रैफिक पुलिस भर्ती करवाए
२. सड़कों के किनारे लाइट लगवाए
३. स्पीड लिमिट तय करे
४. और कागज पर बन्द शराब को गांव कस्बों जिला शहर के जमीन पर भी बन्द करे