फिल्ममेकर लीना ने भगवान शिव और पार्वती पर किया विवादित ट्वीट
दिल्ली: फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की फिल्म ‘काली’ के पोस्टर पर एक विवाद थमा ही नही कि इसी बीच उन्होंने एक और ट्वीट कर नई विवाद खड़ी कर दी। उनके इस नए ट्वीट पर भी विवाद शुरू हो गया है। लीना ने भगवान शिव और मां पार्वती की आपत्तिजनक तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। गौरतलब है कि ‘काली’ के विवादित पोस्टर को लेकर उनके खिलाफ कई राज्यों में केस दर्ज हो चुका है।
लीना के नए ट्वीट पर बवाल
लीना मणिमेकलई ने गुरुवार सुबह एक और आपत्तिजनक ट्वीट किया है। ट्वीट की गई तस्वीर में में भगवान शिव और मां पार्वती का रोल कर रहे दो कलाकार हैं। भगवान के वेश में दो कलाकार धूम्रपान करते नजर आ रहे हैं। लीना के इस ट्वीट पर विवाद शुरू हो गया है। भाजपा ने इस पर नाराजगी जाहिर की है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस पर टिप्पणी की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘यह रचनात्मक अभिव्यक्ति की बात नहीं है, यह जानबूझकर उकसावे के लिए किया गया है।’ पूनावाला ने आगे कहा, ‘हिंदुओं को गाली देना = धर्मनिरपेक्षता? हिंदू आस्था का अपमान = उदारवाद? लीना का हौसला इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि उन्हें पता है कि लेफ्ट पार्टियां, कांग्रेस, टीएमसी उनको सपोर्ट कर रही है। पूनावाला ने ये भी कहा कि अब तक टीएमसी ने महुआ मोइत्रा पर एक्शन नहीं लिया है।’
‘काली’ के पोस्टर से शुरू हुआ विवाद
बता दें कि विवाद की शुरुआत लीना की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर से हुई थी। इस पोस्टर में मां काली को धूम्रपान करते हुए दिखाया गया है। साथ ही, उनके एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगी झंडा भी नजर आ रहा है। इस फिल्म का निर्माण लीना मणिमेकलई ने किया है। विवाद बढ़ने के बाद ट्विट्टर ने लीना मणिमेकलई पर कार्रवाई करते हुए उनके पोस्ट को हटा दिया है, जिसमें उन्होंने फिल्म काली का पोस्टर शेयर किया थाl