कैथल के ओएसडीएन स्कूल में मनाया मातृ पितृ पूजन दिवस
योग वेदांत समिति कैथल द्वारा जींद रोड स्थित ओएसडीएन पब्लिक स्कूल में मातृ पितृ पूजन दिवस बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रिंसिपल महीपाल कौशिक ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों में पूजा की थालियां लेकर माता-पिता की पूजा की व उनकी सेवा करने और हर आज्ञा मानने का संकल्प लिया। प्रिंसिपल महीपाल कौशिक ने कहा कि आधुनिक भौतिकवाद युग में हम सनातन संस्कृति एवं उनके मूल्यों को भूलते जा रहे हैं। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में माता पिता व अपने बड़ों के प्रति आदर एवं सम्मान की भावना को प्रकट करना है। योग वेदांत समिति के सदस्यों वीएन शर्मा, राजपाल, भरत शर्मा, रजत वर्मा ने बताया कि हमें वैलेंटाइन डे के स्थान पर 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाना चाहिए। इस मौके पर शिक्षक टीना, पूनम, कंचन, प्रियंका, पूजा, सोनम, सोनू, नीरज, संतोष व कविता भी मौजूद रही।