किसानों ने फिर किया चक्का जाम!

नई दिल्‍ली. समर्थन मूल्‍य पर फसल का दाम नहीं मिलने को लेकर हरियाणा और पंजाब के किसानों ने राष्‍ट्रीय राजमार्ग संख्‍या 44 को ब्‍लॉक कर दिया. दिल्‍ली और चंडीगढ को जोड़ने वाले इस हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. यह पूरा मसला सूरजमुखी के बीज के लिए सरकार द्वारा तय किए गए न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य पर फसल नहीं खरीदे जाने से जुड़ा है. किसानों का कहना है कि उन्‍हें विवश किया जा रहा है कि वो फसल को चार हजार प्रति क्‍विंटल पर बेचें जबकि सरकारी दाम (MSP) छह हजार रुपये प्रति क्‍विंटल तय किया गया है.

इस वक्‍त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पास किसान हाईवे पर बैठे हैं. हाथ में प्‍लेकार्ड लिए वो अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान नेता राकेश टिकैत ने हालांकि कहा कि किसानों ने हाईवे को ब्‍लॉक नहीं किया है. वो केवल हाईवे के किनारे बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. राकेश टिकैत ने कहा, “हमारी केवल दो डिमांड है. जो भी किसान हिरासत में लिए गए हैं उन्‍हें रिलीज किया जाए. साथ ही सूरजमुखी के बीज की खरीद न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य पर की जाए.”

कुरुक्षेत्र से सामने आ रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किसान दिल्‍ली चंडीगढ़ हाईवे पर ट्रैक्‍टर लगाकर उसे ब्‍लॉक करे बैठै हैं. वहीं, अन्‍य वीडियो में किसान हाईवे पर हजारों की संख्‍या में मार्च करते दिख रहे हैं. इतने लोगों के बीच ट्रैफिक निकल पाना असंभव है. न्‍यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार एनएच-44 पर किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक को अन्‍य रास्‍तों पर डायवर्ट कर दिया है.