मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा में प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के नेतृत्व में पहलगाम हमले में शहीद हुए लोगों की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर शहीद शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके पहलवान द ग्रेट खली विशेष रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम में ऐशान्या द्विवेदी ने कहा कि आज सनातन धर्म के सामने कई चुनौतियाँ खड़ी हो रही हैं और ऐसे समय में सभी सनातनियों का एकजुट होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए समाज को स्वयं आगे आना होगा, ताकि पहलगाम जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य शहीदों को श्रद्धांजलि देना और उनके परिजनों को यथासंभव सहयोग प्रदान करना है। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम में उन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को सम्मानित किया गया, जो धर्म और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर देवकीनंदन ठाकुर ने चिंता जताते हुए कहा कि जब तक हिंदू समाज जागरूक होकर स्पष्ट और सशक्त संदेश नहीं देगा तथा निस्वार्थ भाव से एक-दूसरे के साथ खड़ा नहीं होगा, तब तक ऐसी घटनाएँ रुकेंगी नहीं।
वहीं द ग्रेट खली ने कहा कि देवकीनंदन ठाकुर बिना किसी स्वार्थ के युवाओं को सनातन धर्म के प्रति जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाए जाने की घटनाएँ बेहद चिंताजनक हैं और इसी कारण सनातन धर्म का एकजुट होना आज समय की मांग है।
इससे पहले देवकीनंदन ठाकुर ने सनातन प्रीमियर लीग की घोषणा भी की थी, जिसमें केवल युवा हिंदुओं को भाग लेने का अवसर मिलेगा। इस लीग से होने वाली आय गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता में खर्च की जाएगी। सनातन प्रीमियर लीग का आयोजन इंदौर में 13 से 15 मार्च तक किया जाएगा, जहां खेल के साथ-साथ युवाओं को भारत की संस्कृति और विरासत से भी परिचित कराया