निर्देशक राम गोपाल वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज
दिल्ली: राम गोपाल वर्मा ने एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर एक विवादित टिप्पणी कर फंस गए हैं। उनके खिलाफ भाजपा नेता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामला बढ़ने के बाद राम गोपाल वर्मा ने एक अन्य ट्वीट कर सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि किसी को भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं चाहते थे। नाम की वजह से अन्य किरदारों का उल्लेख किया ।
दरअसल, राम गोपाल वर्मा ने बुधवार को एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अगर द्रौपदी राष्ट्रपति हैं तो पांडव कौन हैं? और ज्यादा जरूरी सवाल कौरव कौन हैं?’
राम गोपाल वर्मा के खिलाफ तेलंगाना भाजपा नेता गुडूर रेड्डी ने आबिद रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि निर्देशक ने द्रौपदी मुर्मू पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है और उन्होंने एससी-एसटी एक्टर के तहत शिकायत की है।
उनके अलावा गोशामहल से भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने भी राम गोपाल वर्मा के ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। सिंह ने कहा, ‘राम गोपाल वर्मा हमेशा इस तरह के विवादित बयानों से सुर्खियों में बने रहने की कोशिश में होते हैं।‘
राम गोपाल वर्मा ने अपनी सफाई में कहा, ‘यह पूरी तरह विडंबना के तौर पर कहा गया है और इसका कोई अन्य इरादा नहीं था… महाभारत मे द्रौपदी मेरा पसंदीदा किरदार है, चूंकि नाम इतना दुर्लभ है इसलिए मुझे उससे जुड़े किरदार याद आ गए और यह मेरी अभिव्यक्ति थी। किसी की भी भावनाओं को आहत करने का कोई इरादा नहीं है।‘