25 दिसंबर को तुलसी पूजन घोषित किए जाने को लेकर जन जागरण मंच ने सौंपा प्रधानमंत्री को ज्ञापन

गुरुग्राम। सामाजिक संस्था जनजागरण मंच ने महामहिम राष्ट्रपति वप्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि पर्यावरण एवं युवा पीढ़ी केरक्षार्थ 25 दिसम्बर को तुलसी पूजन दिवस राष्ट्रीय स्तर पर घोषित कियाजाए । सस्था के अध्यक्ष हरी शंकर कुमार ने बताया कि राष्ट्रपति प्रधानमंत्री को यह ज्ञापन शुक्रवार को सौंपा गया है और ज्ञापन में कहागया है कि प्रतिवर्ष सामाजिक संगठनों एवं साधु
संतों द्वारा 25 दिसम्बरसे एक जनवरी तक तुलसी पूजन दिवस का आयोजन पिछले कई वर्षों से किया जाता आरहा है। जिसका उद्देश्य है कि समाज को चारित्रिक पतन से बचाया जाए। अनेकप्रकार की घटनाएं व दुर्घटनाएं भी इन दिनों बढ़ जाती हैं। युवाओं में संस्कारों का समावेश हो, इसलिए संस्था दिसम्बर माह में क्षेत्र केस्कूलों कॉलेजों में तुलसी पूजन के लिए कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्रोंको जागरुक भी करती आ रही है। उनका कहना है कि करीब 9 वर्ष पूर्व हिंदू संत आसाराम बापू द्वारा 25 दिसम्बर को तुलसी पूजन मनाने की शुरूआत की थी, ताकि देश के युवा वर्ग को भटकने से बचाया जाए। अब तुलसी पूजन दिवस को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की मांग भी उठनी शुरू हो गई है। ज्ञापन में मांग की गई है कि राष्ट्र व संपूर्ण मानवता के हित में 25 दिसम्बर को कार्यालयों व विशेषकर शैक्षणिक संस्थाओं में तुलसी पूजन दिवस मनाने कीव्यवस्था कराई जाए।