महिला पत्रकार से बदसुलूकी को लेकर दीपक चौरसिया उनके सहयोगियों के विरुद्ध शिक़ायत दर्ज
गुरूग्राम: महिला पत्रकार से बदसलूकी को लेकर दीपक चौरसिया उनके साथियों के विरुद्ध गुरूग्राम के शिवाजी नगर थाना में शिकायत दर्ज करवाने का मामला सामने आया है। अक्सर देखा गया है कि हर बड़े व्यकित छोटे व्यकित को अपना पावर दिखाकर उसे दबाने का प्रयास किया जाता है। ऐसा ही कुछ 6 जून को एक महिला पत्रकार के साथ बड़े पत्रकार द्वारा दुर्व्यवहार किया गया।
आखिर मामला है?
दरअसल महिला पत्रकार ने अपनी शिकायत में बताया है कि बीते 6 जून को एक नाबालिग बच्ची की वीडियो को तोड़मरोड़कर कर प्रसारित मामले में दीपक चौरसिया,चित्रा त्रिपाठी, अजित अंजुम अन्य 5 को पोक्सों न्यायालय में पेश होने की सूचना मिली थी। महिला पत्रकार ने एक पत्रकारिता के हैसियत से दीपक चौरसिया सहित अन्य पत्रकारों से न्यायलय में पहुँचने पर महिला पत्रकार आरोपी दीपक चौरसिया पूछने आने का कारण पूछने लगी। जिसके बाद कोई जवाब न देते हुए दीपक चौरसिया के साथ आये हुए अन्य व्यकित ने उस महिला पत्रकार से जबरन मोबाईल छीनकर नुकसान पहुँचाकर बाईल को तथा उस महिला पत्रकार को डराया धमकाया भी गया,उस महिला पत्रकार को दीपक चौरसिया के साथ आये हुए साथियों ने चोट पहुंचाने का भी प्रयास किया। पीड़ित महिला पत्रकार ने अपने शिकायत पत्र में जान माल का खतरा बताकर प्रशासन से सुरक्षा की भी गुहार लगाई है,आगे यह देखना है कि गुरुग्राम पुलिस इस शिकायत पर क्या कार्यवाही कर सकेगी।