KGMU मामला: लव जिहाद के आरोपों पर प्रदर्शन तेज, जांच रिपोर्ट के बाद सख्त कार्रवाई का आश्वासन

KGMU मामला: लव जिहाद के आरोपों पर प्रदर्शन तेज, जांच रिपोर्ट के बाद सख्त कार्रवाई का आश्वासन

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में सामने आए कथित लव जिहाद और धर्मांतरण के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस प्रकरण को लेकर विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने परिसर में “केजीएमयू प्रशासन होश में आओ” जैसे नारे लगाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग उठाई। उनका कहना है कि ऐसे मामलों पर सख्ती न होने से संस्थानों की छवि प्रभावित होती है।

ब्रजेश पाठक का बयान

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मामले की जांच रिपोर्ट सामने आते ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार किसी भी दोषी को बख्शने के मूड में नहीं है और कानून के तहत कठोर कदम उठाए जाएंगे।

महिला आयोग ने दिया भरोसा

यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने कहा कि लव जिहाद और धर्मांतरण जैसी गतिविधियों के खिलाफ प्रदेश सरकार लगातार सख्त कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दोषियों को सजा दिलाने और पीड़ितों को न्याय दिलाने की प्रक्रिया जारी है।

जांच जारी, माहौल तनावपूर्ण

फिलहाल KGMU परिसर में इस मामले को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और पुलिस बल भी तैनात किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही अंतिम कार्रवाई की जाएगी।