भूपेश बघेल–धीरेंद्र शास्त्री विवाद गरमाया, BJP एजेंट के आरोप पर बाबा बागेश्वर का जवाब

भूपेश बघेल–धीरेंद्र शास्त्री विवाद गरमाया, BJP एजेंट के आरोप पर बाबा बागेश्वर का जवाब

छत्तीसगढ़ में बागेश्वर धाम पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दौरे के साथ ही राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद अब बाबा बागेश्वर ने भी तीखा पलटवार किया है।

भिलाई में चल रही हनुमंत कथा के दौरान चौथे दिन यह विवाद और गहरा गया। कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने और उन्हें भाजपा का एजेंट बताते हुए खुली चुनौती दी। उनके इस बयान के बाद धार्मिक और राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई।

बाबा बागेश्वर का जवाब

भूपेश बघेल के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हर समस्या का समाधान चर्चाओं और आरोपों से नहीं होता। उन्होंने राष्ट्रभक्ति और हनुमान भक्ति का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका कार्य सनातन संस्कृति और राष्ट्र के हित में है, न कि किसी राजनीतिक दल के लिए।

सरकारी विमान और प्रोटोकॉल बना विवाद का मुद्दा

इस पूरे विवाद की जड़ धीरेंद्र शास्त्री का सरकारी विमान से भिलाई पहुंचना भी माना जा रहा है। कांग्रेस ने इसे लेकर प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े किए हैं और बाबा को दिए गए प्रोटोकॉल पर आपत्ति जताई है।

कथा में सियासी मौजूदगी

हनुमंत कथा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल हुए। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी कथा स्थल पर पहुंचकर ब्यास पीठ का आशीर्वाद लिया। राजनीतिक हस्तियों की मौजूदगी के चलते यह धार्मिक आयोजन सियासी चर्चा का केंद्र बन गया है।

कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा का पलटवार

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस नेताओं के बयानों को सनातन धर्म का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि संतों और धार्मिक आयोजनों को राजनीति से जोड़ना गलत है।

फिलहाल भूपेश बघेल और धीरेंद्र शास्त्री के बीच बयानबाजी जारी है, जिससे छत्तीसगढ़ की सियासत में धर्म बनाम राजनीति की बहस एक बार फिर तेज हो गई है।