मेवात हिंसा मामले में प्रदीप की हत्या मामले में AAP नेता जावेद के खिलाफ एफआईआर

गुरुग्राम: हरियाणा के नूंह-मेवात में हुई हिंसा में बजरंग दल नेता प्रदीप की हत्या के मामले में पुलिस ने आम आदमी पार्टी नेता जावेद अहमद व अन्य 150 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज भी लगा है. इसमें प्रदीप को घायल अवस्था में अस्पताल में दाखिल कराने और उसे इलाज के बाद अस्पताल के बाहर बैठे भी देखा गया है. 

गौरतलब है कि 31 तारीख को हुई हिंसा में बजरंग दल के नेता प्रदीप शर्मा को गांव रायसीना के पास गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. इसके 1 दिन बाद उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में AAP नेता जावेद ने फोन पर बताया कि उस पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं. वो उस दिन घर से बाहर था. 

इस मामले में बजरंग दल के नेता के साथियों ने सोहना थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई थी. इसमें कहा गया कि जब वो लोग आ रहे थे तब जावेद अपने साथियों के साथ रास्ते में खड़ा था. उसने हमें देखकर अपने साथियों से हमला करने के लिए कहा था.