मेवात हिंसा भड़काने में पाकिस्तानी कनेक्शन, अलवर पुलिस ने किया खुलासा !

अलवर : राजस्थान की अलवर पुलिस भी हरियाणा में हुए दंगे के बाद अलर्ट नजर आ रही है। हरियाणा के नूंह की हिंसा पर सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने वालों की पुलिस की नजर है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। एक युवक के सोशल मीडिया अकाउंट पर अलवर राजस्थान लिखा हुआ है। जबकि पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल में सामने आया है कि वीडियो वायरल करने वाला युवक पाकिस्तान का रहने वाला है और पाकिस्तान में बैठकर वह वीडियो वायरल कर रहा है। ऐसे में अलवर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की।साइबर टीम की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की गई। इस संबंध में फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया एडमिनिस्ट्रेशन को युवक का अकाउंट बंद करने की लिए रिक्वेस्ट भी भेजी गई है। आरोपी भारत में भी फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को भड़काने का काम कर रहा है।

नूंह हिंसा के बाद पुलिस की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है। सोशल मीडिया पर असामाजिक तत्व भड़काऊ भाषण और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। इसी बीच एक यूट्यूबर जिसका नाम अहसान मेवाती पाकिस्तान के नाम से सोशल मीडिया पर अकाउंट है। उस यूजर ने अपने अकाउंट पर लोकेशन राजस्थान अलवर डाल रखी है। हालांकि हकीकत में वो पाकिस्तान के इस्लामाबाद और लाहौर क्षेत्र के वीडियो बनाता है और पाकिस्तान क्षेत्र का रहने वाला है।

वीडियो वायरल होते ही अलवर पुलिस हरकत में आई। साइबर टीम की मदद से उस अकाउंट की जांच पड़ताल करवाई गई। तो पता चला किया अकाउंट पाकिस्तान से हैंडल होता है। इस पर लगातार भड़काऊ पोस्ट और वीडियो अपलोड किए गए। इस वीडियो को करीब दो लाख लोगों ने देखा। इसके यूट्यूब चैनल पर 273 वीडियो पोस्ट है और करीब 8 हजार फ़ॉलोअर्स है।

अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही वीडियो की जांच करवाई गई। यह अकाउंट पाकिस्तान से बना हुआ है और पाकिस्तान से ही इस अकाउंट को हैंडल किया जा रहा है। जिस युवक ने वीडियो वायरल किया है उसकी लोकेशन भी इस समय पाकिस्तान में है। एसपी ने कहा कि युवक मेवाती में गाने गाता है और उसका अलवर से कोई संबंध नहीं है। हो सकता है कि उसके पूर्वजों का अलवर से कोई संबंध रहा हो। लेकिन अभी उसका अलवर से कोई नाता नहीं है। इस वीडियो के संबंध में फेसबुक को अकाउंट बंद करने के लिए पत्र लिखा गया है। एसपी ने कहा कि अगर इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं होती है। तो पुलिस मुख्यालय से संपर्क करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अलवर पुलिस अधीक्षक ने लोगों से वीडियो वायरल नहीं करने और भड़काऊ वीडियो पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।