छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर सियासी संग्राम तेज, संतों पर बयान से गरमाई राजनीति

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर सियासी संग्राम तेज, संतों पर बयान से गरमाई राजनीति

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण और सनातन आस्था को लेकर राजनीतिक टकराव तेज हो गया है। बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं और दोनों दल एक-दूसरे पर तीखे आरोप लगा रहे हैं। संत-समाज और कथावाचकों को लेकर दिए गए बयानों के बाद प्रदेश की राजनीति पूरी तरह गरमा गई है।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान से उठा विवाद

दुर्ग में आयोजित संविधान पर्व कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा और बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग अंधविश्वास फैला रहे हैं। बघेल ने आरोप लगाया कि कथाओं की जगह अब टोटकों का प्रचार किया जा रहा है और समाज शिक्षित होने के बावजूद अंधविश्वास की ओर बढ़ रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि धीरेंद्र शास्त्री छत्तीसगढ़ में बार-बार आकर धन अर्जन कर रहे हैं और बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं।

‘हिंदू कभी खतरे में नहीं थे’ वाला बयान भी चर्चा में

पूर्व सीएम बघेल ने भाजपा और आरएसएस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि देश में हिंदू कभी खतरे में नहीं थे, बल्कि ‘हिंदू खतरे में है’ का डर दिखाकर बीजेपी ने तीन बार सत्ता हासिल की।

धीरेंद्र शास्त्री का पलटवार

भूपेश बघेल के बयान पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यदि हनुमान भक्ति का प्रचार करना और हिंदुओं को एकजुट करना अंधविश्वास है, तो ऐसा सोचने वालों को देश छोड़ देना चाहिए। उनके इस बयान के बाद मामला और अधिक गरमा गया।

सीएम विष्णुदेव साय और बीजेपी का तीखा रुख

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर सनातन धर्म के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि सनातन विरोधी सोच रखने वालों को ऋषि-मुनियों और संतों का अपमान करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कांग्रेस से सनातन का अपमान बंद करने की अपील की।

बीजेपी सांसद और प्रवक्ताओं का हमला

राजनांदगांव से बीजेपी सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को न आस्था में विश्वास है और न ही देश की परंपराओं में। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस लगातार सनातन धर्म और उससे जुड़े मुद्दों पर दोहरा रवैया अपनाती रही है।

वहीं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी ने कांग्रेस पर धर्मांतरण को खुला संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति या संत धर्मांतरण का विरोध करता है, कांग्रेस उसे निशाना बनाती है। चिमनानी ने भूपेश बघेल से सार्वजनिक माफी की मांग करते हुए कहा कि संतों पर दिए गए बयान से करोड़ों सनातन-प्रेमियों की भावनाएं आहत हुई हैं।

‘सनातन के विरुद्ध साजिश’ का आरोप

भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि धर्मांतरण के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर लगातार हमले किए गए हैं। उन्होंने 2004 में शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए इसे सनातन के विरुद्ध साजिश बताया। साथ ही रामदेव बाबा की हत्या की कथित साजिश, बस्तर में धर्मांतरण को लेकर हुए विवाद और कांग्रेस नेताओं के पुराने बयानों का हवाला भी दिया।

भिलाई में चल रही हनुमंत कथा

गौरतलब है कि इन दिनों प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दुर्ग जिले के भिलाई स्थित जयंती स्टेडियम में हनुमंत कथा सुना रहे हैं, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।