महाराष्ट्र में निकाय चुनावों की सरगर्मी बढ़ने के साथ ही राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आज़मी ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर तीखा हमला बोला है। उनके बयानों ने राज्य की राजनीति में नया विवाद खड़ा कर दिया है।
कांग्रेस पर गंभीर आरोप
भिवंडी में एक कार्यक्रम के दौरान अबू आज़मी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल के हालिया बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने टीपू सुल्तान के संदर्भ का जिक्र करते हुए कहा कि इतिहास से छेड़छाड़ और संवेदनशील विषयों पर गैर-जिम्मेदाराना बयान किसी भी पार्टी के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं।
आजमी ने कहा कि टीपू सुल्तान की हार केवल बाहरी कारणों से नहीं, बल्कि अंदरूनी साजिशों और विश्वासघात की वजह से हुई थी। इसी तुलना के जरिए उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी अपने ही कदमों से खुद को कमजोर कर रही है और यह एक तरह की राजनीतिक आत्मघाती स्थिति बनती जा रही है।
अल्पसंख्यक समुदाय में नाराज़गी का संकेत
अबू आज़मी का इशारा साफ था कि ऐतिहासिक और धार्मिक विषयों पर विवादित टिप्पणियों से कांग्रेस अल्पसंख्यक वर्ग का भरोसा खो रही है। उनका कहना था कि चुनावी दौर में ऐसे बयान पार्टी के लिए भारी पड़ सकते हैं।
नितेश राणे को लेकर सख्त रुख
इस दौरान अबू आज़मी ने महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नितेश राणे पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि राणे लगातार मुसलमानों को लेकर आपत्तिजनक बयान देते रहे हैं, जो एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के लिए शोभनीय नहीं है।
आजमी ने कहा कि विधायक और मंत्री बनने के बाद संविधान की शपथ ली जाती है, जिसमें सभी नागरिकों के साथ समान व्यवहार का वादा किया जाता है। इसके बावजूद यदि कोई मंत्री बार-बार किसी समुदाय को निशाना बनाता है, तो सरकार को उस पर कार्रवाई करनी चाहिए।
भाषा और जिम्मेदारी पर सवाल
अबू आज़मी ने यह भी कहा कि सार्वजनिक जीवन में बैठे नेताओं को अपनी भाषा और शब्दों के चयन को लेकर सतर्क रहना चाहिए। उनका आरोप था कि अगर इसी तरह के बयान किसी अल्पसंख्यक नेता द्वारा दिए जाते, तो देशभर में बड़ा विवाद खड़ा हो जाता।
चुनावी माहौल और बढ़ता तनाव
अबू आज़मी के इन बयानों से साफ है कि आने वाले दिनों में महाराष्ट्र की राजनीति और अधिक गरमाने वाली है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, राजनीतिक दलों के बीच बयानबाज़ी और तेज होने की संभावना है।