सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक, नेहा सिंह राठौर बोलीं—जांच में पूरा सहयोग करूंगी

सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक, नेहा सिंह राठौर बोलीं—जांच में पूरा सहयोग करूंगी

लखनऊ में पुलिस नोटिस और बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया के बीच भोजपुरी लोकगायिका नेहा सिंह राठौर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। शीर्ष अदालत ने राजद्रोह से जुड़े मामले में उनकी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी है। अदालत के इस फैसले के बाद नेहा सिंह राठौर का पहला बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया है।

लखनऊ में मीडिया से बातचीत करते हुए नेहा सिंह राठौर ने कहा कि फिलहाल उन्होंने अदालत का पूरा आदेश नहीं पढ़ा है, लेकिन यह जानकारी मिली है कि सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई है। उन्होंने इसे अपने लिए राहत भरी खबर बताते हुए कहा कि वह इसके लिए न्यायपालिका की आभारी हैं।

जांच में सहयोग का भरोसा

नेहा सिंह राठौर ने स्पष्ट किया कि वह आगे की कानूनी प्रक्रिया में पुलिस और जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग देंगी। उन्होंने बताया कि जब उन्हें दूसरा नोटिस मिला था, तब वह जांच अधिकारी के सामने बयान दर्ज कराने पहुंची थीं, लेकिन सूर्यास्त हो जाने के कारण उस दिन बयान दर्ज नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि अब जो भी प्रक्रिया होगी, उसमें वह पूरी तरह सहयोग करेंगी।

ट्वीट बना विवाद की वजह

नेहा सिंह राठौर ने बताया कि यह पूरा मामला पहलगाम आतंकी हमले को लेकर किए गए एक ट्वीट से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल पूछा था कि इस हमले की जिम्मेदारी कौन लेगा, लेकिन इसी सवाल को आधार बनाकर उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर दिया गया। नेहा का कहना है कि उन्होंने सिर्फ सवाल उठाए थे, न कि देश के खिलाफ कोई बयान दिया था।

सुप्रीम कोर्ट की अंतरिम सुरक्षा

पहलगाम आतंकी हमले से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को नेहा सिंह राठौर को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की। साथ ही अदालत ने उन्हें जांच में सहयोग करने और निर्देशों का पालन करने को कहा है।

पहले नहीं मिली थी राहत

गौरतलब है कि इससे पहले दिसंबर में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने नेहा सिंह राठौर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद वह 3 जनवरी को लखनऊ के हजरतगंज थाने पहुंची थीं, जहां बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू हुई थी।

27 अप्रैल 2025 को हजरतगंज थाने में दर्ज एफआईआर के बाद से यह मामला चर्चा में है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के चलते नेहा सिंह राठौर को गिरफ्तारी से राहत मिली है और जांच प्रक्रिया जारी है।