भारत और चीन के ताना - तनी के बीच भारत सरकार ने TIKTOK, PUBG समेत 59 चीनी एप्स को भारत सरकार ने किया बैन

भारत और चीन के ताना - तनी के बीच भारत सरकार ने TIKTOK, PUBG समेत 59 चीनी एप्स को भारत सरकार ने किया बैन

नई दिल्ली: चीन के साथ सीमा पर चल रहे विवाद के बीच बड़ा फैसला लिया है. भारत सरकार ने 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगा दी है. जिन एप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें टिकटॉक, पबजी, यूसी ब्राउजर, शेयर इट आदि एप्स हैं. इनके अलावा हैलो, लाइक, कैम स्कैनर, शीन क्वाई भी बैन कर दिया गया है. बायडू मैप, केवाई, डीयू बैटरी स्कैनर भी बैन कर दिया है. हजारों भारतीय संगठनों की मांग को ध्यान में रखते हुए, भारत सरकार ने इन चीनी एप्स पर आईटी एक्ट 2000 के तहत बैन लगाया है.