महागठबंधन में गृह विभाग और स्पीकर पद की माँग पर फंसी पेंच

महागठबंधन की सरकार में जिन मुद्दों को लेकर पेंच फंस रहा है, उसका हल निकालने के लिए तेजस्वी लालू प्रसाद से मिलने दिल्ली पहुंच गए हैं।वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी कल रात को दिल्ली पहुंच गए हैं. सूत्रों के मुताबिक महागठबंधन की सरकार में गृह के बदले स्पीकर पद की मांग को लेकर पेंच फंस रहा है. इसको सुलझाने के लिए दोनों नेता लालू प्रसाद से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मिलकर भी कैबिनेट विस्तार पर फंसे पेंच को सुलझाने की कोशिश की जाएगी.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव गृह विभाग और स्पीकर पद को लेकर अड़े हुए हैं. आरजेडी स्पीकर का पद तो चाहती ही है लेकिन इस बार की सरकार में गृह विभाग भी तेजस्वी संभालें, इसको लेकर आरजेडी लगातार अड़ी हुई है. सूत्रों के मुताबिक जेडीयू इस बात को लेकर अड़ी हुई है कि गृह और स्पीकर पद में एक जेडीयू के पास होना चाहिए. इसलिए इसका असली समाधान ढ़ूंढने लालू प्रसाद के दरबार में दोनों दल के नेता हाजिरी लगाने दिल्ली पहुंचे हैं.

JDU-RJD के बीच फंसे पेंच को सुलझाएंगे लालू

ज़ाहिर है इन विभागों को लेकर पेंच फंसने की वजह से 12 तारीख को होने वाला कैबिनेट विस्तार 16 तारीख तक टाल दिया गया है. ताकि कांग्रेस की हिस्सेदारी को लेकर भी सोनिया गांधी की सलाह ली जा सके. कांग्रेस चार मंत्री पद चाहती है. लेकिन जेडीयू और आरजेडी तीन ही मंत्री पद देने को तैयार हैं. बिहार में महागठबंधन सरकार में कांग्रेस भी शामिल हो रही है, लेकिन स्थानीय कांग्रेसी नेता चार मंत्री पद की मांग पर अड़े हुए हैं. लालू प्रसाद हमेशा की तरह अपने साथ कांग्रेस की सरकार को शामिल करना चाहते हैं. इसलिए कांग्रेस को 3 मंत्री पद देकर शीर्ष नेतृत्व को मनाने के लिए तेजस्वी और ललन सिंह लालू प्रसाद के अलावा सोनिया गांधी से भी मिलने वाले हैं.